कोंडागांव से नारायणपुर जा रही बस्तर ट्रैवल्स की बस को सोमवार की रात करीब 8.45 बजे अज्ञात लोगों ने यात्रियों को उतार कर आग के हवाले कर दिया। साथ ही कुछ लोगों के साथ लूटपाट भी की। इसके बाद वे जंगल की ओर चले गए।
नारायणपुर के एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बेनूर थाना क्षेत्र के कोकोड़ी नाले से करीब एक किलोमीटर दूर चेहरे ढके और रैनकोट पहने कुछ लोगों ने बस रोकी और यात्रियों को उतारकर आग लगा दी। यह कृत्य नक्सलियों का हो सकता है, लेकिन आमतौर पर वे लूटपाट की वारदात नहीं करते हैं। हालांकि इस घटना के संबंध में नक्सली वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता। फिर भी पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।