छाल-घरघोड़ा मार्ग के बीच जंगल में पंक्चर ट्रेलर बोजिया सर्किल में सड़क किनारे खड़ा था। सुबह उजाला होगा तो टायर बदलेंगे यह सोच कर ड्राइवर और हेल्पर दोनों केबिन में सो गए। सुबह करीब साढ़े 5 बजे गणेश हाथी जंगल से निकला और अचानक ट्रेलर को ठोकर मारने लगा। ड्राइवर, हेल्पर दोनों गाड़ी से उतरकर भागने लगे। हेल्पर तो किसी तरह जान बचाकर भाग निकला लेकिन उसके पीछे दौड़ रहे ड्राइवर को गणेश ने पीछे से सूंड से उठाया और पटककर मार डाला।
सक्ती से जामपाली माइंस जा रहे थे चालक और खलासी
- सुबह इस घटना की सूचना वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष मायाराम ने दी। तत्काल पुलिस और फारेस्ट की टीम मौके पर पहुंची। शव शिनाख्ती और पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया गया। फॉरेस्ट अफसरों ने बताया सोमवार रात ट्रेलर लेकर राजबलिया औरंगाबाद निवासी ड्राइवर सनोजराम (35) और हेल्पर कलेश्वर रविदास (19) सक्ती से जामपाली माइंस के लिए निकले थे। रास्ते में बोजिया गांव के टायर पंक्चर हो गया। जंगल में रात के समय टायर बदलना संभव नहीं था, इसलिए ड्राइवर और हेल्पर केबिन में ही सो गए।