Home News इस राज्य की बदलेंगे तकदीर, इस भारतीय फल के दीवाने हुए दुबई...

इस राज्य की बदलेंगे तकदीर, इस भारतीय फल के दीवाने हुए दुबई के शेख

13
0

पूर्वोत्तर भारत के राज्य त्रिपुरा की किस्मत अब चमकने वाली है क्योंकि अकूत संपत्तियों वाले दुबई के शेख यहां के अन्नानास व नींबू का स्वाद चख गए हैं। त्रिपुरा के अन्नानास और नींबू का दुबई में एक्सपोर्ट शुरू किया गया है जिसकी पहली खेप वहां पहुंच गई है। इसकी फोटो भी राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार को वहां से भेजी गई है। त्रिपुरा सरकार की ओर से किसानों को अपने फलों की फसल की उचित कीमत दिलाने तथा एक्स्पोर्ट को बढ़ावा देने की पहली यह पहल की गई थी जो सफल रही। अपनी इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों तथा इस मुहिम से जुड़े लोगों को धन्यवाद भी दिया है।

त्रिपुरा से पाइनेपल तथा नींबू की पहली खेप 7 अगस्त को दुबई पहुंच गई जिसके बाद वहां से इसकी फोटो भी मुख्यमंत्री को भेजी गई।इस खेप को मुंबई बंदरगाह से जहाज के द्वारा रवाना किया गया था। इस खेप को बिप्लब कुमार देव ने 22 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

उन्होंने कहा हमारी इस पहल की सफलता के बाद राज्य और अधिक मात्रा में पाइनेपल आने वाले दिनों में भेजे जाएंगे। आपको बता दें कि इस खुद सरकार ने 13 रूपए के हिसाब से पाइनेपल खरीदे हैं, जबकि पहले इनको 5 रूपए प्रति नग के हिसाब से बेचा जाता था। इससे किसानों को अपनी फसल का उचित दाम मिला और फायदा भी हुआ। बताया गया है एक्सपोर्ट किया गया पाइनेपल इतनी लंबी दूरी की यात्रा के बावजूद भी तरोताजा है जिससें एक्सपोर्ट करने वाले तथा इंपोर्ट करने वाले दोनों खुश हैं।