Home News छात्रों ने दिखाया दम-खम..

छात्रों ने दिखाया दम-खम..

12
0

रुनियाडीह गांव स्थित बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय माध्यमिक शाला में संस्कार एवं संस्कृति को बनाए रखने की दृष्टि से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया था। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया।

कुश्ती दंगल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्रवण सिंह सहित उपसरपंच ओमप्रकाश राजवाड़े,शाला प्रबंध समिति की अध्यक्ष सरिता सिंह ने बजरंगबली के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। कुश्ती दंगल में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी कुश्ती कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दशकों का स्वस्थ मनोरंजन किया। दंगल में 26 किलोग्राम वजन वर्ग में छात्र नितिल सिंह, 27 किलोग्राम वजन वर्ग में पीयूष कुमार एवं 28 किलोग्राम वजन वर्ग में रंजीत सिंह ने विजेता होने का गौरव हासिल किया। अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि नाग पंचमी का दिन दंगल एवं पहलवानों का रहा है। संस्कृति को बच्चों के बीच बनाए रखने एवं उसके महत्व को बताने की दृष्टि से विद्यालय स्तर पर दंगल का आयोजन किया गया। दंगल को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक रिजवान अंसारी, एम टोप्पो, तिलेश्वरी राजवाड़े, विद्यावती सिंह, रजनी सिंह, संजू व ममता आदि की टीम सक्रिय रही।