Home News वीणा कॉलेज परिसर में किया गया पौधारोपण..

वीणा कॉलेज परिसर में किया गया पौधारोपण..

14
0

क्षेत्र में संचालित वीणा कन्या महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा गाजर घास उन्मूलन एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छता अभियान चलाकर पौधारोपण किया गया।

महाविद्यालय के संचालक विजय राज अग्रवाल ने कहा कि पौधारोपण नागरिकों को अपने वातावरण को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त कराने की प्रेरणा देता है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने के उद्देश्य आयोजित गाजर घास उन्मूलन एवं पौधारोपण कार्यक्रम निश्चित ही नवप्रवेशी छात्राओं को प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि पौधारोपण हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है और हम सभी को हर जगह वृक्ष लगाना चाहिए। महाविद्यालय के प्राध्यापक सिद्धार्थ तिवारी ने पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से भविष्य में संकट की स्थिति निर्मित होने की संभावना है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अपने घर और आसपास अधिक से अधिक पौधारोपण कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर महाविद्यालय परिसर में गाजर घास उन्मूलन करने के साथ ही साफ सफाई की गई। इसके साथ ही इकाई के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पुष्पेंद्र तिवारी सहित प्राध्यापक सिद्धार्थ तिवारी, राहुल सिंह, प्रीति सिंह एवं रासेयो प्रभारी दीपा प्रजापति आदि की टीम सक्रिय रही।