Home News हत्या के आरोप में पुलिस ने जमीन दलाल को अदालत के आदेश...

हत्या के आरोप में पुलिस ने जमीन दलाल को अदालत के आदेश पर भेजा जेल

13
0

मंगलवार को महगवां के जमीन दलाल के दफ्तर में मिली युवती के शव के मामले में पुलिस ने आनन-फानन में जमीन दलाल के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्घ कर न्यायालय के आदेश पर उसे जेल दाखिल करा दिया है। पुलिस ने पूरे मामले का फिलहाल पर्दाफाश भी नहीं किया है और यह बताने में भी पुलिस असमर्थ है कि किन परिस्थितियों में युवती की हत्या हुई और हत्या की वजह क्या थी। घटनास्थल पर सिर्फ जमीन दलाल ही मौजूद था या और भी लोग मौके पर थे। जिस तरीके से इस गंभीर वारदात की विवेचना पुलिस द्वारा की गई है, उससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। कई सवालों का जवाब भी पुलिस की ओर से नहीं मिल पाया है।

विदित हो कि भैयाथान रोड स्थित जमीन दलाल मुख्तार अहमद उर्फ लल्लू के दफ्तर में मंगलवार को ग्राम सिरसी की 28 वर्षीय शहीदा बेगम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था। मंगलवार को जमीन बिक्री के मामले में शहीदा अपने पति राही खान के साथ मुख्तार के दफ्तर पहुंची थी और इसी बीच उसका पति चाय पीने होटल चला गया और वहां से वापस आने पर उसकी पत्नी का शव मिला। घटना के बाद मुख्तार ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। राही खान की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुख्तार के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज किया है और उसे जेल भी भेज दिया गया है लेकिन पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि हत्या किन परिस्थितियों में की गई। क्या हत्या के मामले में कोई और तो शामिल नहीं है और युवती के साथ कोई और घटना को अंजाम तो नहीं दिया गया था। इन सब बातों का खुलासा होना शेष है। वैसे जिस ढंग से पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी को जेल भेज दिया है, उससे पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। घटनास्थल की परिस्थितियों के आधार पर उठ रहे सवालों का जवाब भी पुलिस की ओर से सामने नहीं आ सका है।