Home News निचली बस्ती के घरों में घुसा पानी

निचली बस्ती के घरों में घुसा पानी

11
0

अंचल में फिर झमाझम बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से नदी- नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिले के अनेक नाले उफान पर हैं। रपटा और छोटे पुल- पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। इससे अनेक गांव टापू बन गए हैं। लगातार बारिश से निचली बस्ती के घरों में पानी घुस रहा है। शासन अलर्ट है और लोगों को सुरक्षति जगह जाने की सलाह दे रहा है। लगातार बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। खेतों के साथ तालाब और नदी- नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। डंकनी- शंकनी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है। डंकनी नदी का जलस्तर पुराने पुल से करीब तीन-चार फीट नीचे है। पहाड़ों से उतर रहे पानी के लिए पालिका के पास कोई योजना नहीं होने तथा व्यवस्थित नालियों के अभाव में दो नंबर वार्ड, कतियाररास के अनेक घरों में पानी घुस गया है। लोग घरों के सामान समेटकर पानी बाहर फेंकने में व्यस्त हैं। पालिका के अधिकारी और पदाधिकारियों ने पहुंचकर निकासी की व्यवस्था की है।

फूलनार- मुस्केल कटे जिला मुख्यालय से

जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर स्थित ग्राम फूलनार और मुस्केल टापू बन गए हैं। यहां के रहवासी गांव के बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। तेज बारिश के चलते फूलनार का नाला ऊफान पर है। गांव में बने रपटे के ऊपर से पानी सुबह से बह रहा है। बुधवार को गांव के लोग साप्ताहिक बाजार के लिए दंतेवाड़ा नहीं पहुंच पाए। इलाके के स्कूलों में बच्चे और शिक्षक भी नहीं पहुंचे।