अल्पसंख्यक समुदाय जैसे- जैन, बौद्व, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई से संबंधित छात्रों से वर्ष 2019-20 के लिए तीन छात्रवृत्ति योजनाओं अर्थात मैट्रिक-पूर्व, मैट्रिकोत्तर और मेरिट-सह-साधन आधारित छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्रवृत्तियॉ प्रदान करने के लिए ‘‘छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी गई उपर्युक्त छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। छात्रों द्वारा नवीन छात्रवृत्ति तथा नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख – मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति के लिए 15 अक्टूबर एवं मैट्रिकोत्तर और मेरिट-सह-साधन छात्रवृत्ति हेतु अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2019 निर्धारित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।