Home News सुकमा पुलिस ने गुजरात से ढाई साल पहले गुम अधेड़ को ...

सुकमा पुलिस ने गुजरात से ढाई साल पहले गुम अधेड़ को परिजनों से मिलाया..

143
0

ढाई साल पहले मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण गुजरात निवासी सोमाभाई अपने घर से निकल गए थे। परिजन लगातार उनको ढूंढ रहे थे। उनकी तलाशी असफल रही लेकिन सुकमा पुलिस ने अपने प्रयासों से बिछड़े पिता को उनके बेटे से मिला दिया है।

ढाई साल पहले यहां से 1700 किलोमीटर दूर गुजरात के पंचमार जिले के फरोड गांव से दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण सोलंकी सोमाभाई घर से निकल गए थे। रास्ता भटककर वे विभिन्न वाहनों की सवारी करते हुए न जाने कब सुकमा पहुंच गए। यहां पुलिस जवान महेश ध्रुव ने पूछताछ की और क्राइम एंड क्रिमिनल नेटवर्क ट्रेकिंग सिस्टम के सहारे परिजनों को खोज निकाला। पूरी प्रकिया के बाद सुकमा पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। इसमें टीआइ एकेश्वर नाग, सीसीटीएनएस शाखा प्रभारी उमेश वर्मा, उपनिरीक्षक महेश प्रधान, महेश ध्रुव, धनराज साहू का उल्लेखनीय योगदान रहा।

सोलंकी सोमाभाई के छोटे भाई अर्जुन शिवदेशी भाई और गांव के सरपंच बीठल भाई शंकर के पास राजगढ़ पुलिस स्टेशन गोंबा पंचमहल से फोन आया था। सरपंच और परिजनों को थाने में सोलंकी सोमाभाई के बारे में जानकारी दी गई और फोटो दिखाया गया। इसके बाद परिजन जवाई रमेश भाई व सरपंच के साथ यहां के लिए रवाना हुए। तीन दिन में 1700 किमी का सफर तय कर मंगलवार सुबह पहुंचे। कोतवाली थाने में बने आगंतुक कक्ष में अपने गुम परिजन से मिले। उसकी पहचान की गई और सारी जानकारी दी गई। सरपंच बीठल शंकर भाई ने बताया कि सोलंकी की दिमागी हालात ठीक नहीं थी। आसपास बहुत खोज की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। भाई अर्जुन शिवदेशी भाई ने बताया कि सोलंकी की दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। एक लड़का नरेश दसवीं में पढ़ रहा है। उनके मिल जाने से परिजन काफी खुश हैं।