विद्यार्थियों के हक की लड़ाई के लिए अब अभा छात्र सभा, अखिल भारतीय नौजवान सभा रणनीति तैयार कर रहे हैं। बेरोजगार और विद्यार्थियों को संगठित कर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए दोनों संगठनों की बैठक स्थानीय धर्मशाला में हुई।
अखिल भारतीय नौजवान सभा और अखिल भारतीय छात्र सभा शैक्षणिक अव्यवस्था, राजनीतिक सुधार, स्थानीय बेरोजगारों को काम देने, स्कूली छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति तत्काल दिए जाने कि मांग को लेकर अब संगठित होकर अभियान चलाएंगे। संगठन को जिले में विस्तार देने ब्लाक व जिला इकाई का गठन किया जाएगा। यह निर्णय पूर्व विधायक नन्दाराम सोरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम, छिन्दगढ़ जनपद अध्यक्ष देवाराम मंडावी, सुकमा अखिल भारतीय छात्र सभा के जिला अध्यक्ष ईश्वर वेको, उमेश मरकाम, गंगा राम यादव मौजूद थे। महेश कुंजाम ने कहा कि राज्य स्तर की बैठक में संगठन को हर जिले में मजबूत व विस्तार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। अगस्त में जिला, ब्लाक, पंचायत व घर- घर जाकर सदस्य बनाने का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। पूरे देश में राष्ट्रीय भगत सिंह रोजगार गारन्टी कानून लागू करने की मांग को लेकर 15 से 17 अगस्त के बीच कार्यकर्ता जिला जिला मुख्यालय में उपस्थित होकर शपथ लेंगे। सितम्बर में ब्लाक स्तर पर गठन कर जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बोमड़ा राम कवासी, जिला पंचायत सदस्य भीमसेन मंडावी, बीएल श्रीवास्तव, मजदूर संगठन व आदिवासी संगठन के सुदरू तेलाम ने भी छात्र संगठन को मजबूत करने के लिए हरसम्भव साथ देने की बात कही।