Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON नवागांव में सफाई और निर्माण कार्य का आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने लिया...

नवागांव में सफाई और निर्माण कार्य का आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने लिया जायजा

2
0

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने आज नवागांव में सफाई और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गली-मोहल्लों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और नाली निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा कि नवागांव ग्रामीण इलाका है, इसलिए गली-मोहल्लों की सफाई नियमित रूप से की जाए और कचरा उठाया जाए। मेन रोड के दोनों छोर तक सफाई कर कचरा उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडी श्रमिक कॉलोनी का भी निरीक्षण कर वहां के निवासियों से सफाई और पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने वार्ड प्रभारी अधिकारियों को कहा कि सुबह समय पर उपस्थिति दर्ज कराई जाए और निर्धारित समय तक सफाई कार्य पूरा किया जाए। कोई भी कर्मचारी कार्य के बीच में न छोड़े। इसके साथ ही गलियों और सड़कों की सफाई के बाद वार्ड के उद्यान, तालाब और सार्वजनिक स्थलों की भी नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।

आयुक्त ने नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए तकनीकी अधिकारियों से कहा कि निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। नालियों में उचित ढाल हो ताकि पानी का ठहराव न हो और जल निकासी सही तरीके से हो। उन्होंने निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग और समय सीमा में पूर्ण करने की हिदायत दी।

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और सुंदर रखने के लिए ईमानदारी से कार्य किया जाए। लोगों को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाए। सड़क और नाली पर अतिक्रमण पाए जाने पर नोटिस जारी किया जाए। मटेरियल और मलमा रखने पर मलमा मंडप का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही नवागांव आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकता है।