Home News छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा से 6 नक्सली गिरफ्तार, संगीन वारदातों में शामिल होने...

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा से 6 नक्सली गिरफ्तार, संगीन वारदातों में शामिल होने का आरोप

18
0

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक मारजुम के जंगल से घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. चिकपाल इलाकेम में हुए मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप पुलिस नक्सलियों पर लगा रही है. कटेकल्याण पुलिस, सीआरपीएफ और डीआरजी ने ये की संयुक्त कार्रवाई की है.

नक्सलियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों का नाम पीडे वेको, पिसो कवासी, पायको वेको, फगनू मड़कामी, सन्ना कुड़ामी और पोज्जा कुड़ामी बता रही है. सभी गिरफ्तार नक्सलियों को पुलिस ने जनमिलिशिया सदस्य बताया है. साथ ही गिरफ्तार नक्सलियों से एक टिफिन बम, बिजली वायर, पीठ्ठू और दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया है.