Home News कम पढ़े-लिखे सीख रहे कंप्यूटर चलाना

कम पढ़े-लिखे सीख रहे कंप्यूटर चलाना

10
0

शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित वर्ग के कम पढ़े-लिखे व्यक्ति डिजिटल साक्षर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत 14 से 60 वर्ष आयु वर्ग के महिलाओं और पुरुषों को कम्प्यूटर, इंटरनेट, मोबाइल संचालन के साथ व्यक्तित्व विकास, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अलावा रोजमर्रा के कार्य बताए जा रहे हैं। ई- असाक्षर व्यक्तियों को डिजिटल साक्षरता की पढ़ाई करवाने के साथ ही इन शिक्षार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन ई-एजुकेटर के माध्यम से लिया गया जिसमें शामिल 25 में से 22 शिक्षार्थी ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन में सफल हुए। ई-साक्षरता केन्द्र टिकरापारा वार्ड में अब डिजिटल साक्षरता हेतु तृतीय बैच प्रारंभ हो चुका है।

नक्सल पीड़ितों को साढ़े 14 लाख की सहायता

नक्सली पीडि़त परिवारों की पुनर्वास कार्ययोजना के तहत जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर चार हितग्राहियों को सम्पत्ति नुकसान के लिए सहायता राशि जारी की गई है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने 14 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति दी है। इसके तहत बचेली निवासी राम खिलावन केशरवानी को 2.50 लाख रूपये, दीपा कंस्ट्रक्शन किरन्दुल को साढ़े पांच लाख रुपये, कोड़ेनार वार्ड नंबर चार किरन्दुल निवासी जमील खान एवं इबरार खान को तीन-तीन लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।