Home News सरकार की पहल कागजी नहीं : मंडावी

सरकार की पहल कागजी नहीं : मंडावी

12
0

हरेली तिहार में पहुंचे भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी ने प्रदेश सरकार और सीएम भूपेश बघेल की तारीफ करते कहा कि कांग्रेस की सरकार कागजी नहीं है। जो भी कहती है उसे धरातल पर उतारती है। चुनाव से पहले किए सभी वायदे पूरा कर रहे हैं। अब नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी से सभी को लाभ देना शुरू कर दिया है। इससे किसान ही नहीं आम जनता को भी लाभ मिलेगा। बाड़ी में तैयार खाद मिलावटी नहीं होगी तो स्वास्थ्य भी सही रहेगा। हालांकि इसे समझने और फलीभूत होने कुछ समय जरूर लगेगा। यह बातें गुरूवार को स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया के समक्ष विधायक ने कही।

संक्षिप्त पत्रवार्ता के दौरान विधायक मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढिय़ा रंग में रंगना चाहती है इसलिए यहां के किसान, आदिवासियों का मुख्य त्यौहार हरेली को गांव- गांव में मनाने अवकाश घोषित किया है। हरेली पर किसान अपने पशु और कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं। एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं मंत्री नहीं विधायक हूं, मांईजी की कृपा बनी रही तो बार- बार दंतेवाड़ा आउंगा। वे खुद को आप्शनल मंत्री कहने से भी नहीं चूके। दंतेवाड़ा में उपचुनाव के सवाल पर आश्वस्त भरे लहजे में कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं। यहां की जनता कांग्रेस परिवार का है और कर्मा परिवार उनका अपना है। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष विमल सुराना, शकील रिजवी, विरेंद्र गुप्ता, पीएन उरकुडे, कवि सिन्हा, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, एसपी डा अभिषेक पल्लव सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।