Home News बढ़ने लगा नदी- नालों का जलस्तर

बढ़ने लगा नदी- नालों का जलस्तर

15
0

खाड़ी में बने सिस्टम से दक्षिण बस्तर में फिर से सावन की झड़ी लग गई है। गुरूवार दोपहर बाद शुरू हुई रिमझिम बारिश रात में तेज हो गई। शुक्रवार को दिन भर अंचल में तेज बारिश होती रही। शाम चार बजे के बाद बारिश की रफ्तार कम हुई लेकिन फुहारें जारी रहीं। लगातार हो रही बारिश से अंचल के नदी- नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। बीती रात बारिश के साथ चली तेज हवाओं से पेड़ और डालियां टूटने की खबरें आ रही हैं। जिला मुख्यालय के करीब ग्राम टेकनार मार्ग में एक महुआ के पेड़ की बड़ी डंगाल टूटकर सड़क पर आ गई थी जिससे आवागमन बाधित रहा। उसे अधिकारियों ने जेसीबी से हटवाया। हालांकि इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। उधर इंद्रावती सहित डंकनी -शंकनी नदियों व सहायक नालों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। डंकनी नदी के पुराने पुल से पानी करीब डेढ़ फीट नीचे बह रहा है।

खेत-तालाबों में भरने लगा पानी

लगातार हो रही बारिश से खेत और तालाबों में भी पानी भरने लगा है। खेतों में पानी लबालब भर गया है। किसानों को वहां से पानी बाहर छोड़ना पड़ रहा है। इसी तरह छोटे रपटे और पुलिया के ऊपर से पानी बहना जारी रहा। इसके चलते अनेक स्कूलों में बच्चे और शिक्षक नहीं पहुंच पाए। इसकी सूचना मोबाइल पर शिक्षकों ने अधिकारियों को दोपहर तक फोटो समेत देते रहे।