Home News सुकमा में आफत की बारिश, हुई तीन डिलिवरी, आधी रात बनाया गया...

सुकमा में आफत की बारिश, हुई तीन डिलिवरी, आधी रात बनाया गया टेंपोररी हॉस्पिटल

14
0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लगातार बारिश के कारण शबरी उफान पर है. इस वजह से शबरी नदी का बैक वाटर शहरी इलाकों में घुस रहा है. इस वजह से कई जगहों पर जलभराव के हालात बन गए है. इसी तरह जिला अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर पानी भर गया है. मंगलवार देर शाम को पावरास स्कूल के पास सड़क पर करीब 4 से 5 फीट पानी का भराव हो गया था जिसके चलते इस सड़क पर आवागमन प्रभावित था. इस वजह से लोग जिला अस्पताल नहीं जा पा रहे थे.

बारिश के कारण कलेक्टर चंदन कुमार ने नगर के मध्य स्थित पुराने अस्पताल को अस्थाई अस्पताल बनाने के निर्देश दिए. इसके बाद सीएमएचओ डॉ. प्रसाद बंसोड़ और डाक्टरों ने पुराने अस्पताल में ओपीडी बनाया और लोगों का इलाज करना शुरू किया. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात ग्रामीण इलाकों से तीन गर्भवती महिलाओं लया गया और अस्थाई अस्पताल में प्रसव कराया गया. फिलहाल तीनों महिलाएं और बच्चे सुरक्षित है.