पिछले चार दिनों से छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में लगातार बारिश हो रही है. दोरनापाल के पास दुब्बाटोटा इलाके में शबरी नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण NH-30 पर पानी भर गया और आवागमन बाधित रहा.

जलभराव वाले इलाकों से गाड़ियों को निकालने में जवानों ने मदद किया, एक रस्सी के सहारे ड्राइवर को सही रास्ता दिखाया गया.

बाढ़ ग्रसित इलाकों में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. जवान लोगों की मदद कर रहे हैं.

कई इलाकों में जलभराव होने से लोग फंस गए. इन लोगों को नाव के जरिए रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

अंदरूनीू इलाकों में फंसे लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. जवान नाव के जरिए लोगों को बाहर निकाल रहे हैं.

बाढ़ ग्रसित इलाके से लगाए गए लोगों को जवान जरूरी सामान भी मुहैया करा रहे हैं.