प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम को गणपति रिसॉर्ट के लिए रवाना किया गया.छत्तीासगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले 48 घंटे से रूक रूक कर तेज बारिश हो रही है. इसके चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. लगातार बारिश के कारण जगदलपुर शहर से लगे गणपति रिसार्ट में रिसार्ट के कमर्चारियों समेत बाहर से आए कुछ पर्यटक फंस गए. आस पास जलभराव के कारण वे रिसॉर्ट से बाहर भी नहीं निकल पा रहे थे. इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को मिली. इसके बाद उन्हें वहां से सही सलामत निकालने की कवायद की गई.

प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम को गणपति रिसॉर्ट के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंची टीम द्वारा बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए मोटरबोट का उपयोग किया गया. इसके बाद वहां से फंसे लोगों को अलग अलग समूह में बाहर निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया. रिसॉर्ट में करीब 35 लोग फंसे थे.

नदी किनारे है रिसॉर्ट
बता दें कि गणपति रिसॉर्ट इन्द्रावती नदी किनारें बना हुआ है और हर साल पानी बढ़ने पर रिसॉर्ट डूब जाता है. जो कर्मचारी रिसॉर्ट में थे उन्हें बीते सोमवार को प्रशासन ने हटने के लिए कहा था, लेकिन कर्मचारी वहां से हटने तैयार नहीं थे. मंगलवार की सुबह जब पहली मंजिल से दूसरी मंजिल तक पानी पहुंचने लगा तब कर्मचारियों ने शासन से मदद मांगी, जिसके बाद सभी कर्मचारियों के साथ ही मध्यप्रदेश से आए तीन पयर्टकों को सुरक्षित निकाला गया.