छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार देर रात सांप के डसने से भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों ही जमीन पर सो रहे थे, इसी दौरान सांप ने उन्हें डस लिया। घटना रानीबोदली के कत्तूर गांव की है। बताया जा रहा है कि बारिश के दिनों में सांप के डसने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। सबसे ज्यादा बीजापुर और सरगुजा में ही सर्पदंश के मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें
जानकारी के मुताबिक, रानीबोदली पंचायत के कत्तूर गांव में मंगलवा रात चार साल की रेशमा उद्दे और उसका सात माह का भाई राजकुमार उद्दे जमीन पर सोए थे। इसी दौरान दोनों को सांप ने डस लिया। परिजनों की नजर पड़ी तो दोनों बच्चों को लेकर वह अस्पताल भागे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
छत्तीसगढ़ में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, सरगुज, जशपुर सहित अन्य जिले घने जंगल वाले इलाके हैं और यहां कई दुर्लभ प्रजाति के सर्प भी पाए जाते हैं। बारिश के मौसम में यहां सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है। जशपुर, बीजापुर और सरगुजा में सर्पदंश के अधिक मामले सामने आते हैं।