Home News 50 हजार रूपए किलो में बिकी यह भारतीय चाय, असम की इस...

50 हजार रूपए किलो में बिकी यह भारतीय चाय, असम की इस स्पेशल गोल्ड चाय ने तोड़ा रिकॉर्ड

11
0

अब तक आपने महंगी से महंगी और स्पेशल चाय के बारे में सुना होगा। लेकिन असम की एक स्पेशल चाय ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह असम की मनोहरी गोल्ड चाय है जिसको गुवाहाटी में एक खुली नीलामी के तहत 50000 रूपए किलो के भाव से बेचा गया है। यह चाय बहुत दुर्लभ है तथा इसका उत्पादन असम के ऊपरी हिस्सों में किया जाता है।

मनोहरी गोल्ड चाय को गुवाहाटी टी आक्सन सेंटर (GTAC) द्वारा बेचा गया है। 50 हजार रूपए किलो के भाव से बिकने के साथ ही यह दुनिया में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाली चाय भी बन गई है। इस चाय को यहां के सौरभ टी ट्रेडर्स के मालिक मंजीलाल माहेश्वरी द्वारा बेचा गया है। इस चाय का रंग आम चाय से बिल्कुल ही अलग तरह का है तथा दिखने में यह सोने के रंग जैसी दिखती है।

आपको बता दें कि इस चाय का उत्पादन बहुत ही मेहनत वाली प्रक्रिया के तहत किया जाता है। इसका उत्पादन चाय के पौधे की बहुत ही छोटी कलियों से किया जाता है। इस चाय का एक दिन में महज 50 ग्राम ही उत्पादन हो पाता है। इसके पौधे भारत—म्यांमार सीमा के समुद्र तल से 390 फीट ऊॅंचाई वाले हिस्सों में पनपते हैं।