Home News गर्लफ्रेंड की हत्या करके टॉयलेट में जला दी थी लाश, ब्वॉयफ्रेंड समेत...

गर्लफ्रेंड की हत्या करके टॉयलेट में जला दी थी लाश, ब्वॉयफ्रेंड समेत तीन दोषी

10
0

असम के चर्चित स्वेता अग्रवाल हत्याकांड में उनके ब्वॉयफ्रेंड गोविंद सिंघल को कोर्ट द्वारा असली दोषी करार दिया गया है। स्वेता की हत्या में गोविंद के साथ ही उसकी मां और बहन को भी दोषी माना गया है। इन सबको अब 31 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी। फिलहाल इन तीनों ही दोषियों को सेंट्रल जेल भेजा गया है।

इस बहुचर्चित हत्याकांड में गोविंद की मां कमला देवी सिंघल तथा उसकी बहन भवानी सिंघल को भी दोषी माना है। पुलिस जांच में सामने आया था कि गोविंद ने स्वेता के सिर को दीवार से भिड़ाकर हत्या की थी। इसके बाद उसके शव को बोरे में भरकर नदी में फेंकने की भी योजना बना ली थी। लेकिन उसने ऐसा नहीं करते हुए शव अपने घर के बाथरूम में ही मां और बहन के सहयोग से जला दिया था।

हालांकि उनकी यह घिनौनी करतूत तब सामने आई जब शव जलाते वक्त स्थानीय लोगों ने उनके घर से आ रहा धुआ देखा और पुलिस को सूचना दे दी। लेकिन गोविंद, उसकी मां और बहन ने स्वेता की इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी।

आपको बता दें कि 2015 में गुवाहाटी की रहने वाली स्वेता ने 12वीं कक्षा में कॉमर्स विषय से राज्य में टॉप किया था। हत्या के समय वो केसी दास कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम के 5वें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही थी। उसकी दौरान स्वेता और गोविंद गुवाहाटी स्थित एक सीए फर्म में साथ काम कर रहे थे तथा दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे।

इस कहानी में मोड़ तब आया जब गोविंद ने सिलिगुढ़ी शिफ्ट होने के लिए कहा, लेकिन स्वेता ने उससें शादी करने के लिए कहा। लेकिन गोविंद ने उसकी बात को अनसुना कर दिया। इस बात को लेकर स्वेता की गोविंद तथा उसके परिवार वालों के साथ झगड़ा भी हुआ था। हालांकि स्वेता के घरवालों के उनके इस रिश्ते के बारे में पता नहीं था।

गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर हिरेन नाथ के मुताबिक एक दिन स्वेता अपनी कॉलेज की ड्रेस में गोविंद के घर पहुंच गई जहां दोनों के बीच काफी झगड़ा और हाथापाई हो गई। इसी बीच गोविंद ने आपा खो दिया और उसने स्वेता का सिर दीवार पर दे मारा जिससें वो निढ़ाल होकर गिर गई और उसका जबड़ा जाम हो गया। इसके बाद गोविंद ने उसकी नस देखी तो पता चला कि वो मर चुकी है। इसके बाद वो स्वेता की लाश को बोरे में भरकर भरालू नदी में फेंकने चला गया। लेकिन वो ऐसा नहीं करते हुए वापस लौट आया। इस दौरान उसको कुछ लोगों ने देख लिया था। इसके बाद स्वेता की लाश को घर के ही बाथरूम में केरोसीन डालकर जला दिया।