नारायणपुर जिले के रायनार बटुमपारा के जंगल सुबह गोलियों की आवाजों से गूंज उठे। नक्सलियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच हुई जबरदस्त फायरिंग के बाद अब सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। दरअसल, फोर्स को यहां 40 से 50 नक्सलियों के जमा होने की खूफिया जानकारी मिली थी। इसी के चलते जवान सर्चिंग करते हुए ओरछा इलाके से करीब साढ़े 3 किलोमीटर स्थित बटुमपारा पहुंचे थे। पुलिस की मानें तो तेज बारिश और घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्सली भागने में कामयाब रहे।
कुछ बड़ा करने की चल रही थी प्लानिंग और हो गया ब्लास्ट
आला अधिकारियों ने बताया कि नक्सली शहीद सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान फोर्स पर बड़े हमले की प्लानिंग करने नक्सली इन जंगलों में जमा हुए थे। चूंकि फोर्स को इसकी जानकारी मिल चुकी थी, लिहाजा डीआजी, सीएएफ और पीएस ओरछा के जवान टीम बनाकर जंगल में दाखिल हुए।
फोर्स की मौजूदगी को नक्सली भांप गए। उन्होंने एल शेप का एंबुश लगाया था, यानी 40 नक्सली एल की आकृति वाली कतार में जवानों को घेरने की फिराक में थे। इस बीच दो आईईडी धमाके किए। जवानों ने भी इसका जवाब गोलियों से दिया। जवानों की तरफ से हुई फायरिंग को देख नक्सली भाग निकले। इस ऑपरेशन में किसी तरह से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।