Home News पौन घंटा फायरिंग मारजूम के जंगल में ,नक्सली कैंप ध्वस्त

पौन घंटा फायरिंग मारजूम के जंगल में ,नक्सली कैंप ध्वस्त

20
0

नक्सली सप्ताह के पहले ही दिन मारजूम जंगल में नक्सली-पुलिस मुठभेड़ हुई। इसमें नक्सलियों को मीटिंग बीच में छोड़कर भागना पड़ा। इतना ही नहीं जहां कैंप कर रहे थे, उसे भी जवानों ने नेस्ताबूत कर दिया। करीब पौन घंटे चली फायरिंग कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन फोर्स का दावा है कि नक्सलियों के चार टेंट ध्वस्त किया गया है। जहां बड़े नक्सली लीडर ठहरे थे। साथ ही सर्चिंग में एक वायरलेस सेट के साथ बड़ी मात्रा में नक्सल साहित्य और अन्य सामग्री मौके से बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार कटेकल्याण थाना क्षेत्र के मारजूम पहाड़ी जंगल में रविवार की सुबह नक्सली एक बैठक कर रहे थे। इस दौरान सर्चिंग पर निकली फोर्स पहुंची। फोर्स को देख नक्सलियों ने अंधाधूंध फायरिंग की। बारिश के बीच जवाबी कार्रवाई में नक्सली जंगल का आड़ लेकर भाग निकले। करीब पौन घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के अनुसार इलाके में नक्सलियों की सूचना पर थाना बल और डीआरजी जवानों का एक बल मौके लिए रवाना किया गया था।

नक्सली लीडर मंगतू, जगदीश की मौजूदगी

पुलिस सूत्रों का कहना है कि शहीदी दिवस पर बड़ी वारदात करने नक्सलियों का जमावाड़ा मारजूम जंगल में था। जहां नक्सली लीडर मंगतू, जगदीश आदि की मौजूदगी की सूचना पुलिस के पास थी। इसी आधार पर फोर्स की टीम बीती रात ही मौके के लिए रवाना हो गई थी। फोर्स वहां नक्सलियों के टेंट के करीब पहुंच गई थी तभी संतरी के साथ अन्य नक्सलियों ने फोर्स पर फायर खोल दिया। जवानों ने नक्सलियों के चार टेंट ध्वस्त किए। फायरिंग बंद होने के बाद सर्चिंग में नक्सल साहित्य और अन्य सामग्रियां बरामद हुई है।

‘मारजूम के जंगल में रविवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन नक्सलियों के चार टेंट ध्वस्त किए गए। टेंट में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी रही होगी। सर्चिंग के दौरान ध्वस्त टेंट से एक वायरलेस सेट और नक्सली सामग्री बरामद हुई है।’