जिले में संचालित बालक-कन्या रेसीडेंसियल स्कूलों पोटाकेबिन में अधीक्षक और अधीक्षिका पद के लिए अब नेताओं की सिफारिश नहीं चल पाएगी क्योंकि कलेक्टर के निर्देश के अनुसार अब अधीक्षकीय कार्य किए जाने के लिए बालक रेसीडेंसियल स्कूलों में पुरूष शिक्षक एवं कन्या रेसीडेंसियल स्कूलों में महिला शिक्षिकाओं को जिला परियोजना कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन में 31 जुलाई तक आवेदन करना होगा। नियम एवं शर्त के अनुसार अधीक्षकीय कार्य हेतु केवल एक ही रेंसीडेंसियल स्कूल में आवेदन कर सकते हैं। एक से अधिक संस्था में आवेदन करने पर आवेदन निरस्त किया जाएगा। रेंसीडेंसियल स्कूलों में अधीक्षक अपने मूल विकासखण्ड या संकुल से ही संबंधित होगा। अधीक्षकों के रूप में जिम्मेदारी उस संकुल अंतर्गत आने वाले शिक्षकों को ही दी जाएगी। ऐसे शिक्षक-शिक्षिका जिनके विरूद्ध निलंबन या अन्य प्रकार की कार्यवाही हुई है, वे पात्र नहीं होंगे। प्रत्येक रेंसीडेंसियल स्कूल के अधीक्षक के लिए जिला कार्यालय में आवेदन मंगाए जाएंगे। कलेक्टर एवं मिशन लीडर/ जिला परियोजना संचालक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से अधीक्षक का चयन किया जाएगा। अधीक्षकीय कार्य हेतु उम्मीदवार को कम्प्यूटर/स्मार्ट फोन का प्रारंभिक ज्ञान होना आवश्यक होगा। रेंसीडेंसियल स्कूलों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है। आवेदकों का साक्षात्कार पांच अगस्त को जिला कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।