Home News छत्तीसगढ़ : क्लास के अंदर शराब के नशे में चूर सोते मिले...

छत्तीसगढ़ : क्लास के अंदर शराब के नशे में चूर सोते मिले टीचर, वीडियो वायरल

10
0

 कांसाबेल विकासखंड के ग्राम तुरंगखार प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक अजयदान मिंज शराब के नशे में चूर सोते हुए मिले. वही विद्यार्थी चुपचाप कक्षा में बैठे हुए शिक्षक के उठने का इंतजार करते हुए देखे गए. इस बीच ग्रामीणों ने बच्चों को शिक्षक के साथ खड़ा कर तस्वीरें भी लीं, लेकिन शिक्षक को इसकी भनक तक नहीं लगी.

शिक्षक के शराब पीने पर ग्रामीणों ने जमकर नाराजगी जताई. वायरल हुए वीडियो में शिक्षक टेबल पर सिर रखकर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान ग्रामीण जब उनसे सवाल पूछते है कि वे बच्चों को पढ़ाने की बजाए शराब पीकर यहां सो रहे हैं, तो शिक्षक इससे इनकार करने लगता है.