महिला से बीस लाख की लूट मामले में दो दारोगा सहित चार गिरफ्तार, एक फरारगुवाहाटी, 26 जुलाई (हि.स.)। मिजोरम की एक महिला से बीस लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस नेहाथीगांव थाना में तैनातदो दारोगा और एक होमगार्ड सहित वारदात के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है।
गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार शाम तलाशी के नाम पर होटल विवांता ताज के समीप हाथीगांव थाना के दो दारोगा जान पाथरी और प्रांजल बोरा, होमगार्ड जवान विपुल हजारिका ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला से बीस लाख लूट लिए।इस वारदात का मास्टरमाइंड पढ़ना प्रकाश सोनार है।महिला ने इस संबंध में दिसपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महज दस घंटे के भीतर लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने वारदात में शामिल इनोवा कार संख्या एएस 06 आर 0332 को बरामद कर लिया है। महिला से लूटे गए बीस लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। हालांकि, इस लूट कांड में शामिल इनोवा चालक अभी फरार है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार चारों आरोपितों से दिसपुर थाना में पूछताछ कर रही है।उल्लेखनीय है कि दिसपुर थाना के एक दारोगा, दो सिपाही और एक होमगार्ड को सोने के 60 बिस्कुट चोरी करने के मामले में कई महीने पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।