झारखंड का सबसे बड़े अस्पताल राजेन्द्र इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) एक बार फिर सवालों के घेरे में है. मंगलवार देर रात यहां एक मरीज की सिर्फ इस वजह से मौत हो गई, क्योंकि उसके परिजन ने ट्रॉलीमैन को 2 हजार रुपए देने से मना कर दिया. नाराज ट्रॉलीमैन ने मरीज की नाक से ऑक्सीजन की पाइप निकाल दी. इससे इमरजेंसी वार्ड में घुसते मरीज की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा मचा. ट्रॉलीमैन की करतूत से मरीज की मौत
मृतक संतोष ठाकुर को उसका छाेटा भाई ध्रुव ठाकुर धनबाद से लेकर रांची पहुंचा था. रिम्स में जैसे ही एम्बुलेंस पहुंचा, ट्रॉलीमैन डीके मिश्रा वहां पहुंचा और खुद काे डाॅक्टर बताकर ऑक्सीजन लगाने के लिए ध्रुव ठाकुर से दाे हजार रुपए की मांग की. ध्रुव ने कहा कि फिलहाल उसके पास इतने रुपये नहीं हैं. पीछे से परिजन आ रहे हैं. उनके आने पर पैसे दे देंगे. इतना सुनते ही संतोष को ऑक्सीजन की पाइप लगा रहे डीके मिश्रा ने पाइप को निकाल दिया. इससे इमरजेंसी वार्ड जाने के दौरान संतोष की मौत हो गई.
भाई की मौत के बाद ध्रुव ठाकुर हंगामा करने लगा. मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और शांत कराई. इस सिलसिले में ध्रुव ठाकुर ने रिम्स स्थित टीओपी में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी डीके मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि वह खुद को निर्दोष बता रहा है.