Home News छत्तीसगढ़ : देर रात मची अफरातफरी, जशपुर शहर के मुहाने तक आया...

छत्तीसगढ़ : देर रात मची अफरातफरी, जशपुर शहर के मुहाने तक आया हाथी

13
0

 छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर शहर में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात जंगली हाथी घुस आने की दहशत से अफरातफरी मच गई। सूचना पर वन विभाग की टीम टॉर्च लेकर शहर के आउट हिस्से में हाथी की खोज करने लगी। वन टीम के साथ बड़ी संख्या में शहर के लोग भी निकल पड़े।

वन विभाग के मुताबिक जिस हाथी को लोग शहर में बता कर परेशान हो रहे थे,वह सन्ना रोड स्थित सोगड़ा के जंगल में मौजूद था।

यह वही दंतैल है जिसने एक दिन पूर्व ही नगर में चहलकदमी करते हुए शहर में हड़कंप मचा दिया था। इस दंतैल ने शहर के नजदीक स्थित गम्हरिया में दो घरों को भी नुकसान पहुंचाया था। इचकेला से बालाछापर होते हुए यह दंतैल गढ़ा गम्हरिया पहुंच गया था।