Home News तीन लाख के इनामी समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

तीन लाख के इनामी समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

19
0

शीर्ष नक्सली लीडर गणेश उइके लिए विस्फोटक व अन्य सामान की आपूर्ति करने वाले नक्सली ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। साथ ही सीएनएम कमांडर भी नक्सल संगठन से तौबा कर पुलिस की शरण में आ गया। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दोनों नक्सलियों को दस-दस हजार रुपये का चेक सौंपा है।

पिछले दो दशक से नक्सली संगठन के लिए काम करने वाले 38 वर्षीय के हिड़मा पुत्र पांडू मंडावी ने शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। संगठन के उच्च पदस्थ नक्सलियों से अच्छे संबंध के चलते बड़े लीडर भी उसकी इज्जत करते थे, लेकिन पिछले दिनों नक्सलियों को उस पर शक हुआ। जुलाई माह में ही लीडरों ने उस पर पुलिस की मुखबिर का ठप्पा लगाते हुए रस्सी से बांधकर पिटाई की थी। इसके बाद जान का खतरा देख उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

लीडर के मरने के बाद खुद को असुरक्षति पाया

आत्मसमर्पण करने वाला दूसरा नक्सली चेतना नाट्य मंडली का सदस्य मंगू है। वह कमांडर हेमला शंकर उर्फ देवा के कहने से संगठन में शामिल हुआ था। पिछले दिनों गुमियापाल मुठभेड़ में हेमला शंकर मारा गया। इसके बाद उसे अपनी जान की चिंता सताने लगी थी। इसके चलते ही उसने आत्मसमर्पण किया।