Home News आंध्र प्रदेश में बिजली का करंट लगने से वयस्क हाथी की मौत

आंध्र प्रदेश में बिजली का करंट लगने से वयस्क हाथी की मौत

17
0

हाथियों के मौत की मुख्य वजह वन विभाग का अनदेखी बतायी जा रही है.

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के कौण्डिन्य के जंगलों में अक्सर होने वाली हाथियों की मौत चिंता का विषय बनता जा रहा है.

चित्तूर जिले में स्थित कौण्डिन्य वन्यजीव अभ्यारण्य हाथियों के संरक्षण के लिए जाना जाता है. यहां से अक्सर हाथियों की मौत की ख़बर आती है.

आज यानि रविवार सुबह भी पालमनेरू इलाके में एक हाथी की मौत हुई है.

पालमनेरू म्युनिसिपैलिटी के तीसरे वार्ड गोब्बीली कोटटूरु के पास खेतों में स्थित ट्रांसफॉर्मर से टकराने से बिजली की झटका लगी और हाथी की मौत हो गई, ये दुःखद दृश्य वीडियो में देख सकते हैं.

हाथियों के मौत की मुख्य वजह वन विभाग का अनदेखी बतायी जा रही है, क्योंकि जंगल के नजदीक रिहायशी इलाके होने के कारण अक्सर हाथी जंगलों से बाहर आ जाते हैं और इस तरह दुर्घटना में उनकी मौत हो जाती है.

लोगों का कहना है वन विभाग अगर जंगल के चारों ओर तारों की फेंसिंग बना दे तो हाथियों का जंगल से बाहर निकलना बंद हो जाएगा. अभी तक तीन हाथियों की मौत हो चुकी है.