Home News झारखंड : झाड़-फूंक के शक में 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

झारखंड : झाड़-फूंक के शक में 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

14
0

 झारखंड के गुमला जिले स्थित सिसई थाना क्षेत्र के नगर सिसकारी गांव में रविवार को 4 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मारे गए लोगों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। सभी की घरों से अखाड़े में ले जाकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या की गई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

पुलिस के मुताबिक ये अपने घरों में तंत्र-मंत्र करते थे। हत्या का कारण अंधविश्वास से जुड़ा हो सकता है। मरने वालों की पहचान सुना उरांव (62), फगनी (60), चापा भगत (62) और उसकी पत्नी पीरी देवी (60) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि तड़के 3 बजे 8 से 10 की संख्या में नकाबपोश अपराधी अग्नि देवी के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटा कर उसे बाहर आने को कहा।

बाहर आते ही नकाबपोश हत्यारों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और गांव के अगला में ले गए। इसी तरह चापा उरांव और उसकी पत्नी तीरो देवी और सुना उरांव को जबरन घर से उठाकर गांव के अखाड़े में लाया गया, जहां चारों लोगों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर गांव में मार डाला गया। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।