Home News यहां रोने लगती है प्रेत आत्माएं, भारत के इन मंदिरों में किया...

यहां रोने लगती है प्रेत आत्माएं, भारत के इन मंदिरों में किया जाता है भूतो का इलाज

13
0

भारत में आज भी कई मंदिर ऐसे है जिनमे जादू टोना किया जाता है और बुरी आत्माओ के गिरफ्त में व्यक्ति का इलाज किया जाता है।

वेताल मंदिर

उड़ीसा के भुवनेश्वर में स्थित है इस मंदिर में माँ चामुंडा की मूर्ति है और आज भी तांत्रिक शक्तियों का उपयोग किया जाता है।

काली घाट मंदिर

बंगाल के कोलकाता में काली घाट मंदिर है इस मंदिर में तंत्र-मन्त्र की क्रियाये सिखाई जाती है।

कामाख्‍या मंदिर

असम के कामाख्‍या मंदिर में आज भी तांत्रिको का खूब जमवाड़ा होता है और भूत का साया उतारा जाता है।

काल भैरव मंदिर

उज्जैन के काल भैरव मंदिर में शाम की मूर्ति की पूजा होती है और इस मंदिर में देश के कोने-कोने से काला जादू करने वाले लोग आकर यहां तंत्र मंत्र का जाप करते हैं।

बालाजी का मंदिर

राजस्थान के मेहंदीपुर में बालाजी का मंदिर बहुतप्रशिद्ध है यह पर खूब जादू-टोने किये जाते है इस मंदिर में आते ही प्रेत आत्माये रोने लगती है।