Home News हिरोली के जंगल में एक ने किया समर्पण, चार नक्सली गिरफ्तार

हिरोली के जंगल में एक ने किया समर्पण, चार नक्सली गिरफ्तार

16
0

डिस्ट्रिक्ट रिजर्व फोर्स ने शुक्रवार को हिरोली जंगल से चार जन मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नक्सल सामग्री भी बरामद हुई है जबकि फोर्स को देखकर एक नक्सली ने समर्पण करते मुख्य धारा में शामिल होने इच्छा जताई है। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार डीआरजी के जवान हिरोली के जंगल में सर्चिंग पर निकले थे। वहां एक जगह संदिग्ध रूप से एक महिला और तीन पुरूष को पाया। बताया गया कि यह वहां नक्साली वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। हिरोली गांव के अलग- अलग पारा में रहने वाले जन मिलिशिया सदस्य लखमे पिता जोगा कुंजाम, हुर्रा पिता जोगा, हुर्रा पिता छन्नू कुंजामी, देवा पिता हुंगा कड़ती हैं। इनके पास से जवानों ने नक्सली बैनर, पोस्टर, लोहे का बंडा, पटाखा और अन्य सामान बरामद किया है।

प्रमोशन से पहले समर्पण

विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस के समक्ष समर्पण करने वाले का नाम गुड्डी है। नक्सली संगठन में उसका प्रमोशन कर पंचायत कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाना था लेकिन उसने नक्सलियों की खोखली विचारधारा को समझने के बाद मुख्य धारा में आने का फैसला लिया है। गुड्डी के अनुसार संगठन में स्थानीय लोगों के साथ मारपीट, भेदभाव किया जाता है। वह 12वीं तक पढ़ा है। गांव में निर्दोष लोगों की हत्या, मारपीट से वह तंग आ चुका था इसलिए पुलिस को देखते ही समर्पण कर दिया।