Home News गर्म शराब से झुलसा मासूम

गर्म शराब से झुलसा मासूम

15
0

जिले के फरसपाल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक मासूम गर्म महुआ शराब से झुलस गया। उसका दाहिने तरफ का पूरा शरीर झुलस गया है। सूचना पर ग्राम केशापुर पहुंची संजीवनी एंबुलेंस ने उसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने 60 फीसद से अधिक झुलसना बताया है। परिजनों के माध्यम से इएमटी प्रियंका साहू ने बताया कि घरेलू उपयोग के लिए बनाए महुआ शराब को चूल्हे से उतारकर परिजनों ने नीचे रखा और दूसरे कार्य में मशगुल हो गए। इस दौरान कमरे में मौजूद श्रीमती राधे- भीमा का एक वर्षीय मासूम ने महुआ शराब से भरा बर्तन गिरा दिया। इससे गर्म महुआ शराब से उसका दाहिना अंग बुरी तरह झुलस गया। पैर हाथ से लेकर पीठ, पेट और चेहरे का आधा हिस्सा झुलस गया। बच्चे को विशेष निगरानी में रखकर जिला हास्पिटल में उपचार किया जा रहा है।