मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में दबंगों द्वारा आदिवासी परिवारों पर हमले की घटना को अत्यंत दुखद और निंदनीय बताया है।
ओझा ने यहां एक बयान में कहा कि इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पीड़ित परिवारों से मिलने से जाने से रोक दिया गया। उन्होंने उत्तरप्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसका यह कार्य भी असंवैधानिक है।
उन्होंने सोनभद्र जिले की इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह सैकड़ों दबंगों ने आदिवासियों पर हमला कर गोलियां भी चलायीं। इस वजह से आदिवासियों की मौत भी हो गयी और कई लोग घायल हैं। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार राम राज्य लाने की बात करती है, लेकिन इस घटना से प्रतीत होता है कि वहां पर जंगलराज कायम है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही गरीबों और आदिवासियों के साथ रही है और आगे भी उनके हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ेगी