कोकराझाड। सेना की 12वी सिखलाई बटालियन व बिसमुरी पुलिस ने संयुक्त रुप से एक अभियान चला कर भारत भूटान सिमा के कोकराझाड़ जिले के उल्टापानी अंचल के 11 नंबर लावन्यपुर से बीती रात एनडीएबी (एस) का एक खूंखार आतंकवादी को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के अधिकारियों को एक गुप्त सूचना मिली कि भारत- भूटान सीमा के उल्टापानी अंचल में एनडीएफबी के कुछ कैडर देखे गए हैं तो सेना ने पुलिस को साथ लेकर बीती रात उक्त अंचल में एक अभियान चलाया। अभियान की भनक लगते की एनडीएफबी (एस) के 42वें बैच का कैडर थुम्बा ब्रहम्मो उर्फ थोउसेम, उफ टाकलाई ( 25 ) भागने की फिराक में थे तभी सेना व पुलिस के जवानों ने उसे घर-दबोचा ।
गिरफ्तार कैडर के पास से 7.65 एमएम का एक देशी पिस्तोल, दो जीवित कारतूस व 14600 रुपए नगद तथा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं । कोकराझाड पुलिस अधीक्षक राजेन सिंह ने बताया कि थुम्बा ब्रह्मो के साथ एनडीएफबी का और एक कैडर जुवेल नार्जी उर्फ़ तामांग भी था मगर वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। ये दोनों ही म्यांमार से प्रशिक्षण लेकर जिले में एनडीएफबी (एस) को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आए हुए थे मगर उसमें से थुम्बा सेना व पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।