असम में एनआरसी प्रक्रिया के तहत 1.17 लाख लोगों को बाहरी घोषित किया गया है। हालांकि इन लोगों को अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने का मौका दिया गया है। इसके बाद 31 जुलाई को एनआरसी का फाइनल ड्राफ्ट जारी किया गया जाएगा। इससे पहले ये लोग अपनी नागरिकता का वैध प्रमाण पत्र दे सकते हैं। इन लोगों को फोरेनर ट्रिब्यूनल द्वारा विदेशी घोषित किया गया है।
राज्य में ये सभी विदेशी घुसपैठिए यहां के 33 जिलों में फैले हुए हैं। अभी इन लोगों को मौका दिया जा रहा है कि वो अपनी नागरिकता का सबूत एनआरसी कार्यालयों को दें, लेकिन ये लोग अभी तक
रूचि नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा इन लोगों से संपर्क किया जा रहा है ताकि फाइनल ड्राफ्ट के बाद ये लोग अनभिज्ञ होने की बात नहीं कहें।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एनआरसी ड्राफ्ट की लिस्ट 30 जुलाई को पब्लिश की जाएगी। इससे पहले जून में भी लिस्ट जारी की गई थी जिसके मुताबिक 1 लाख लोग इस सूची से बाहर हो गए थे। हालांकि इनको फिर से अपनी नागरिकता साबित करने का मौका दिया गया है। वहीं एनआरसी की तरफ से भी आखिरी दिनांक को आगे बढ़ाकर 1 सितंबर करने की अपील की गई है।