Home News बारसूर का नेलवाड़ उपकेन्द्र सीधे जुड़ेगा भिलाई 220 केव्ही टावर...

बारसूर का नेलवाड़ उपकेन्द्र सीधे जुड़ेगा भिलाई 220 केव्ही टावर लाइन से

23
0

जिले के नेलवाड़ में लगभग 39 करोड़ रूपये की लागत से बनाए जा रहे विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण पूर्णता की ओर है। यह गांव जिला मुख्यालय के नजदीक है। ऊर्जा विभाग के अधीक्षण यंत्री जीएल चंद्रा ने विद्युत उपकेन्द्र के निरी़क्षण के दौरान बताया कि 220/132/33 केव्ही क्षमता के उपकेन्द्र का निर्माण चालू माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इससे पूरे जिले में बिजली की गुणवत्ता और निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी। कम वोल्टेज की समस्या भी नहीं रहेगी। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशों के अनुरूप छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण और पारेषण कंपनियों के इंजीनियर और मजदूर इलाके में तेजी से काम कर रहे हैं। नेलवाड़ के विद्युत उपकेन्द्र को बारसूर (जिला दंतेवाड़ा) और भिलाई (जिला दुर्ग) के बीच 220 केव्ही क्षमता के टावर लाइन से जोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि 160 एवं 40 एमबी ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है। वहीं कम्प्यूटर आधारित सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्वोजिशन (स्काडा) का काम 25 जुलाई तक पूर्ण हो जाएगा। विद्युत उपकेन्द्र का पूरा संचालन कम्प्यूटर के जरिये होगा। इसके पूर्ण होने पर विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को बिजली के खंबे और लाइनों के निरीक्षण तथा रख-रखाव में आसानी होगी। अधीक्षण यंत्री के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री अशोक कुमार गुप्ता भी साथ थे।

अधिकारियों ने बताया कि नेलवाड़ के निर्माणाधीन उपकेन्द्र के पूर्ण होने पर नारायणपुर जिले को अलग फीडर से बिजली मिलने लगेगी। इसके अलावा तीन अतिरिक्त फीडर भी तैयार किए जा रहे हैं ताकि किसी कारण से बिजली की आपूर्ति में आकस्मिक रूकावट होने पर अतिरिक्त फीडरों के जरिये विद्युत आपूर्ति की जा सके। उन्होंने बताया कि जिले के नारायणपुर तथा ओरछा (अबूझमाड़) विकासखंडों में कोंडागांव जिले के ग्राम मसोरा स्थित उपकेन्द्र से बिजली की आपूर्ति हो रही है। यह लाइन लगभग 60 किलोमीटर के वनक्षेत्रों से गुजरती है, जबकि नेलवाड़ में उपकेन्द्र का निर्माण पूर्ण होने पर यह दूरी घटकर 10 किलोमीटर रह जाएगी।