कुनकुरी थाना क्षेत्र में गौ मांस की शिकायत मिलने पर पुलिस जब्ती की कार्रवाई कर मामले की जांच में जुटी है। मामला ग्राम धुमाडाँड़ के नवाटोली बस्ती की है। जानकारी के मुताबिक सामाजिक कार्यकर्ता अरुण शर्मा तथा अनिल तिवारी ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी अरुण किंडो के घर में पॉलीथिन में गौ मांस रखा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने एसआई मोहन बंजारे के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले की जांच के लिए मौके पर रवाना किया। पुलिस की टीम ने मौके से पालीथीन में रखा मांस जब्त किया है। ग्रामीणों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।