रेल प्रशासन ने रेल उपभोक्ताओं को बेहतर रेल सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये भोपाल के हबीबगंज से चलकर गुवाहाटी तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से 22 जुलाई (सोमवार) को हबीबगंज से गुवाहाटी के मध्य गाड़ी संख्या 01651 हबीबगंज-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस (सिंगल ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेन हबीबगंज से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, इलाहाबाद छिवकी, मिर्जापुर, प0 दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगुसराय, खागडिय़ा जंक्शन, नौगचियां, कठिहार जंकशन, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बौंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर रूकेगी।
इस गाड़ी में 10 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर.सहित 17 कोच रहेंगे।