गुवाहाटी
समाजसेवी संगठन उल्लास महिला समिति ने गुरु पूर्णिणा के मौके पर स्कूली बच्चों को खाना खिलाया और उन्हें उपहार दिए। महिला समिति की सदस्याएं बप्पा मंदिर के आसपास के करीब 150 स्कूली बच्चों को बुलाया और उनको खीर-पूड़ी-सब्जी आदि का भोजन कराया। इसके बाद विदाई के वक्त सभी स्कूली बच्चों में उपहार स्वरूप वाटर बाॅटल, स्कैच पैन, बिस्कुट आदि वितरित किए गए।
क्लब की अध्यक्ष अमराव बोथरा ने बताया कि उनका संगठन निरंतर इस प्रकार के समाजसेवा के कार्य करता रहा है और आज का कार्यक्रम उसी की एक कड़ी है। बोथरा ने कहा कि उनका संगठन आगे भविष्य में भी इस प्रकार के समाजसेवी कार्यक्रम करता रहेगा।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समिति की उपाध्यक्ष मंजू भंसाली, राजश्री दुगड़, चंद्रकांता घोड़ावत, राजू पुगलिया, संगीता बोथरा एवं राज सुराणा का सराहनीय सहयोग रहा।