Home News पूर्वोत्तर में 19 युवक-युवतियों की तस्करी कर गुजरात ले जाते हुए पकड़ा

पूर्वोत्तर में 19 युवक-युवतियों की तस्करी कर गुजरात ले जाते हुए पकड़ा

19
0

असम पुलिस ने बंगाई गांव मानव तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यहां के रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया जिसमें 19 युवक—युवतियों की तस्करी करके ले जाते हुए पकड़ा है। तस्करों से इन सभी लोगों को रिहा करा लिया गया है जिनमें अधिकतर नाबालिग है।

इन सभी लोगों को न्यू बंगाई गांव से तस्करी करके ओखा एक्सप्रेस के जरिए गुजरात ले जाया जा रहा था। पकड़े जाने के बाद तस्करी के शिकार लोगों ने कहा उनको नौकरी देने के बहाने से बहला फुसलाकर गुजरात ले जाया जा रहा था।

इतनी बड़ी घटना सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और अन्य जगहों पर भी कड़ी निगरानी रखी गई है। उत्तरपूर्वी राज्यों से नौकरी का झांसा देकर अन्य राज्यों ले जाने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। लेकिन प्रशासन और पुलिस अब और भी अधिक सतर्कता के साथ काम कर रही है।