झारखंड के गिरिडीह जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है, जिससे इलाके के लोग दहशत में है. इसी क्रम में मंगलवार को जंगली हाथियों ने एक 10 साल की मासूम बच्ची और एक महिला को कुचलकर मार डाला, जिसके बाद वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल 50-50 हजार का मुआवजा दिया.
जंगली हाथियों ने गांव पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, घटना गिरिडीह के बगोदर थानाक्षेत्र के देवराडीह पंचायत स्थित कोसी-केंझिया गांव की है, जहां मंगवार सुबह को जंगली हाथियों ने एक मासूम समेत एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर जमकर हंगामा. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी. साथ ही पीड़ित के परिजनों को तत्काल ही 50-50 हजार का मुआवजा दिया.
वन विभाग ने 50-50 हजार का दिया मुआवजा
स्थानीय लोगों के मुताबिक हाथियों के झुंड ने गांव में हमला बोल दिया. हाथियों ने लोगों के घरों और झोपड़ियों में तोड़-फोड़ की. इस दौरान घर में सो रही महिला और बच्ची तो कुचल डाला. इस दौरान हाथियों के झुंड ने गांव के कई घरों को क्षतिग्रस्त भी किया. घटना की सूचना पाकर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों का हालचाल पूछा. उन्होंने इस घटना को वन विभाग की लापरवाही बताया. वहीं वन विभाग ने बताया कि हमले में मारे गये मृतक के परिजनों को तत्काल 50-50 हजार रुपये नगद सहायता राशि दी गयी है.