Home News पत्नी ने आपसी विवाद के बाद पति पर किया जानलेवा हमला, मौत

पत्नी ने आपसी विवाद के बाद पति पर किया जानलेवा हमला, मौत

20
0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक दंपति में सोमवार देर रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ. झगड़ने के बाद महिला ने अपने पति पर जानलेवा हमला किया. बताया जाता है कि अस्पताल ले जाचे वक्त युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला:

पूरी घटना जिला मुख्यालय के श्रीनगर इलाके की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात इलाके में रहने वाले पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने धारदार हथियार से अपने पति पर हमला कर दिया. घायल पति को फिर महिला ने खुद उसे अस्पताल लेकर पहुंच गई. वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम दुला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.