Home News अरूणाचल में हाईवे पर वाहनों पर लगी रोक, भयंकर उफान पर शियांग...

अरूणाचल में हाईवे पर वाहनों पर लगी रोक, भयंकर उफान पर शियांग तथा शिकू नदी

14
0

अरूणाचल में शियांग तथा शिकू नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ता जा रहा है जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईवे पर और पुलों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इस आदेश के तहत फिलहाल शिकू ब्रिज को पश्चिमी तरफ से बंद किया गया है तथा इस किसी प्रकार के वाहन के आवागमन पर रोक लगाई गई है।

यह आदेश पूर्वी शियांग के डिप्टी कमिश्नर डॉ. किन्नी सिंह के द्वारा U/S 144 Cr.PC के तहत ब्रिज के ऊपर से 1 टन से अधिक भार वाले वाहनों के गुजरने तथा दोनों तरफ की लेन से पर चलने पर रोक लगाई है। यह रोक रात को शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक की है। इसके अलावा पुलिस द्वार भी इस इलाके की चौकसी की जा रही है। शिकू ब्रज नेशनल हाई 52 पर स्थित है तथा यह मेबा उपखंड समेत संपूर्ण पूर्वी अरूणाचल प्रदेश के साथ—साथ पासीघाट और पश्चिमी अरूणाचल को जोड़ता है।

इसके अलावा बाढ़ग्रस्त एवं अत्यधिक बारिश वाले इलाकों की प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चौकसी की जा रही है। इसके अलावा पासीघाट नगर निगम द्वारा के अधिकारी व कर्मचारी वहां पर हुई चैनल की ब्लॉकिंग को पिछले 5 दिनों से ठीक करने में लगे हुए हैं। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य करने के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है।