Home News सोशल साइट पर सेना के जवान को भारी पड़ी महिला से दोस्ती,...

सोशल साइट पर सेना के जवान को भारी पड़ी महिला से दोस्ती, हुआ हनीट्रैप का शिकार

10
0

फेसबुक पर सेना के जवान को दोस्ती भारी पड़ गई और वह हनीट्रेप का शिकार हो गया। खुफिया जानकारी देने के मामले में पुलिस ने उक्त सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार जवान रविंद्र कुमार की 2018 में अमृतसर में पोस्टिंग के दौरान फेसबुक पर एक विदेशी महिला से दोस्ती हुई थी। आरोप है कि इसके बाद यूनिट की लोकेशन जैसी गोपनीय जानकारी उसके साथ साझा की। इसके बाद उसे हरियाणा के नारनौल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के जवान रविंद्र कुमार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी महिला जासूस को अत्यधिक संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में नारनौल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। सेना का जवान विदेशी महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में था। आरोप है कि सूचना देने के एवज में महिला ने रविंद्र के खाते में 5 हजार रुपए भी डलवाए थे। एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि फेसबुक पर एक लड़की के साथ चैट करते समय रविंद्र ने सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों की तस्वीरें साझा की। पुलिस उसे 2 दिन की रिमांड में लेकर जांच कर रही है।