Home News पाकिस्तान से बह कर आया बच्चे का शव, भारतीय सेना ने वापस...

पाकिस्तान से बह कर आया बच्चे का शव, भारतीय सेना ने वापस कर पेश की मानवता की मिसाल

15
0

भारतीय सेना ने इंसानियत का परिचय देते हुए, आज पाकिस्तानी सेना को सात साल के बच्चे का शव सौंप दिया. भारतीय सेना को बच्चे का शव नियंत्रण रेखा पार से बहकर आने वाले एक नाले से मिला था. बच्चे की शिनाख्त आबिद अहमद शेख के तौर पर हुई है. वह नियंत्रण रेखा के पार गिलगित क्षेत्र के मिनिमार्ग का रहने वाला था.

भारतीय सेना ने कहा कि शव गुरेज़ में अकचुरा गांव के पास नियंत्रण रेखा के नज़दीक बुरजि़ल नाले से बरामद हुआ था. भारतीय सेना ने कहा, ” भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई की और असैन्य प्रशासन के जरिए बच्चे की पहचान स्थापित की.”