जिले को निरोग बनाने के लिए हाट- बाजारों में कैंप कर स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों का उपचार कर रहा है। इन कैंपों का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। अब तक हाट- बाजारों में चार हजार से अधिक बीमार लोगों को लाभ मिल चुका है जबकि 51 मामले नजदीकी सामुदायिक और जिला हॉस्पिटल रिफर किए गए हैं। जिले के 17 हाट- बाजारों में 52 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो चुका है। एक दिनी शिविरों में सर्दी, खांसी, बुखार पीडि़तों के साथ कुछ गंभीर रोगों के मरीज भी पहुंचे जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कालेज हॉस्पिटल जगदलपुर रिफर किया गया। 605 मरीजों में बीपी से लेकर हीमोग्लोबन तक की शिकायत पाई गई।
सीएम की इच्छानुसार हाट- बाजारों में ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मुफ्त बीपी, शुगर जांच करवाई गई। हाट बाजार में मधुमेह, रक्तचाप, सिकलिन, हीमोग्लोबिन आदि की जांच कर रिपोर्ट दी गई है।