Home News बच्चों को उल्टी-दस्त से बचाने के लिए टीकाकरण जरूरी

बच्चों को उल्टी-दस्त से बचाने के लिए टीकाकरण जरूरी

12
0

बदलते मौसम में बच्चों को बुखार- दस्त की शिकायत बढ़ जाती है। इसके लिए जिम्मेदार रोटा वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग बच्चों का टीकाकरण प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र में करेगा। साथ ही, टिटनेस और डिप्थीरिया का टीका लगाया जाएगा। इसका शुभारंभ जिले में चितालंका उप स्वास्थ्य केंद्र से किया गया है।

मासूमों को टिटनेस और मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है। मंगलवार को कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा की मौजूदगी में इसका शुभारंभ चितालंका उप स्वास्थ्य केंद्र से किया गया। कलेक्टर ने बच्चों को दवा पिलाई। इस मौके पर सीएचएमओ डॉ नेतराम नवरत्न ने बताया कि जिले के सभी 76 उप स्वास्थ्य केंद्रों के क्षेत्र में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में हर सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को 6 सप्ताह, 10 सप्ताह और 14 सप्ताह के शिशुओं को नियमित रूप से वेक्सीन की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए सभी बीएमओ से टारगेट आयु वर्ग के बच्चों का नियमित टीकाकरण करने कहा गया है। टीकाकरण की नियमित मॉनिटरिंग होगी। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ यशवंत चन्द्रा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिला समन्वयक अमन मोहन मिश्रा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ बी गणेश सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।