Home News ढाई लाख साल पुराने तक जीवाश्म मिल रहे नर्मदा घाटी में

ढाई लाख साल पुराने तक जीवाश्म मिल रहे नर्मदा घाटी में

703
0

विध्यांचल तथा सतपुड़ा से लगे पहाड़ी क्षेत्र पर स्थित नर्मदा घाटी में ढाई लाख साल पुराने तक जीवाश्म मिल रहे हैं। भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) मोहाली के दो शोधार्थियों ने 94 स्थानों से इन्हें संग्रहित किया है। जीवाश्मों का परीक्षण जीएसआई भोपाल की टीम द्वारा भी किया गया है। आईआईएसईआर मोहाली के शोधार्थी तोषा वर्धन प्रधान तथा अजय सिंह पिछले सात माह से लगातार शोध कार्य में जुटे हैं। अब तक शोधार्थियों ने करीब 150 स्थान पर पड़ताल की है और 94 जगह जीवाश्म की उपस्थिति पाई है।

50 पेटियों में रखे हैं ये जीवाश्म

शोधार्थियों ने हाथी, जल हाथी, भैंस, गाय तथा कुछ अन्य जीवों की हड्डियां व अवशेषों को संग्रहित कर 50 पेटियों में एकत्रित किया है।